ईशान किशन के इतने ढेर सारे रन्स में भी एक कमी रह गई?
आशीष नेहरा और पार्थिव पटेल ने ईशान किशन के ढेरों रन्स के बावजूद उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैच की T20 सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ भारतीय टीम के कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया था. ऐसे में युवा कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम की बागडोर युवा टीम पर थी. टीम मैनेजमेंट ने भी इस सीरीज़ में कई युवाओं को आज़माया. जिनमें कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जबकि कई के प्रदर्शन पर सवाल हैं.
सीरीज़ खत्म होने के बाद IPL की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा और पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन के ढेरों रन्स के बावजूद उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने इस सीरीज़ में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए. लेकिन फिर भी आशू पा और पार्थिव को इस प्रदर्शन में कमी नज़र आई.
आशीष नेहरा की नज़र में ईशान किशन ने अच्छा इंटेंट दिखाया लेकिन अब भी 23 साल के इस युवा बल्लेबाज़ में सुधार की बहुत गुंजाइश है. आशीष ने साथ ही ये भी कहा कि ईशान इस सीरीज़ में पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हुए नज़र नहीं आए.
नेहरा ने cricbuzz से बात करते हुए कहा,
'सीरीज़ में ईशान किशन के नंबर्स अच्छे हैं. लेकिन नंबर्स हमेशा पूरी कहानी नहीं बताते. उन्होंने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन्स भी बनाए. लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी के लिए T20 क्रिकेट में ये हमेशा करना आसान नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा,
'वो जो भी रन्स बनाए उनका असर पारी पर दिखना चाहिए. उन्होंने पहले मैच में 76 रन बनाए लेकिन वो उतने सहज नहीं दिखे. वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहेंगे.'
आशीष नेहरा के अलावा पार्थिव पटेल ने भी ईशान किशन पर अपनी बात रखी है. पार्थिव पटेल ने कहा,
'ईशान किशन ने IPL 2022 में 400 रन बनाए. इस सीरीज़ में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी बैखोफ बल्लेबाज़ी कहीं ना कहीं छुपी रही. हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ कुछ-कुछ पारियों में ही वो देखा.'
उन्होंने आगे कहा,
'किसी भी खिलाड़ी के लिए आलोचना झेलने के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल होता है. उन्होंने आज(आखिरी T20) पहले ओवर में ही दो छक्के लगाए. जो कि दिखाता है कि वो आगे जा रहे हैं. वो भले ही सीरीज़ के सर्वाधिक स्कोरर हों लेकिन उनमें अब भी सुधार की गुंजाइश है.'
ईशान किशन IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. जबकि उन्हें भारतीय टीम में बतौर ओपनर इस्तेमाल किया जा रहा है. ईशान किशन लंबे समय से बाउंसी विकेट्स पर परेशान दिखे हैं. ऐसे में उन्हें लेकर लगातार आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी हैं.