The Lallantop
Advertisement

स्टीव स्मिथ ने पकड़ा ऐसा कैच, लोगों को WTC Final 2023 याद आ गया!

ऐशेज़ में कैच पर विवाद.

Advertisement
Steve Smith Took a blinder to dismiss Joe Root
स्टीव स्मिथ ने लिया ऐसा कैच, बवाल मच गया (स्क्रीनग्रैब, ट्विटर)
pic
सूरज पांडेय
29 जून 2023 (Updated: 29 जून 2023, 11:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐशेज़ का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. लेकिन टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसने सोशल मीडिया में बहस करा दी.

हुआ कुछ यूं, कि बैज़बॉल वाली इंग्लैंड के लिए जो रूट धीरे-धीरे फ्लो में आ रहे थे. वह 18 गेंदों पर 10 रन बना चुके थे. और तभी मिचल स्टार्क ने एक शॉर्ट बॉल मारी.जो रूट ने इस पर शॉट जमाया. गेंद हवा में गई और डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर पर स्टीव स्मिथ इसे लपकने के लिए उड़ गए.

कमाल का एफ़र्ट, उन्होंने गेंद पकड़ भी ली. लेकिन ऐसा लगा कि पकड़ने के बाद गेंद उनके हाथ से निकल गई. हालांकि इस दौरान स्मिथ कंट्रोल में थे. और गेंद बराबर उनके शरीर के संपर्क में रही. स्मिथ ने कैच की अपील की. लेकिन रूट नहीं हिले.

# Steve Smith Catch

अंपायर मरी इरास्मस ने थोड़ा वक्त लिया और फिर रूट को आउट दे दिया. और इस कैच से लोगों को तुरंत ही WTC Final 2023 में कैमरन ग्रीन द्वारा लिया गया कैच याद आ गया. गिल ने इस मैच में शुभमन गिल का ऐसा ही कैच लिया था. इस पर काफी बवाल मचा था.

बात रूट के कैच की करें, तो वह भी ऑस्ट्रेलिया के शॉर्ट-बॉल्स प्लान में फंस गए. उन्होंने इसी प्लान के जरिए इंग्लैंड के तीन टॉप विकेट्स अपने नाम किए. बात खेल की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 416 रन बनाए. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 110 रन का योगदान दिया. जबकि ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों पर 77 रन बनाए.

डेविड वॉर्नर ने 66, मार्नस लाबुशेन ने 47, एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने 22-22 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए  जॉश टंग और ऑली रॉबिन्सन ने तीन-तीन, जो रूट ने, जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट निकाला.

जवाब में इंग्लैंड ने बढ़िया शुरुआत की. ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने 17.5 ओवर्स में 91 रन जोड़ डाले. क्रॉली 48 रन बनाकर आउट हुए. जबकि डकेट ने 98 रन की पारी खेली. ऑली पॉप ने 42 और रूट ने 10 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक हैरी ब्रूक 45 और बेन स्टोक्स 17 रन बनाकर नाबाद थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड, नेथन लॉयन और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया. दो दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर 138 रन से पीछे है.

वीडियो: CWC 2023 के शेड्यूल से शशि थरूर खफा, 'अहमदाबाद' को ताना मार दिया, राजीव शुक्ला क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement