The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ashes 2023 Joe Root got Marnus Labuschagne people called Umpire Nitin Menon mediocre

जो रूट को मिला बड़ा विकेट, अंपायर नितिन मेनन को लोगों ने सुना दिया!

'अंपायरिंग तो बहुत ही घटिया रही है'

Advertisement
Nitin Menon Umpiring in questions
नितिन मेनन की अंपायरिंग पर बहुत सवाल हैं (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
22 जुलाई 2023 (Updated: 22 जुलाई 2023, 03:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मार्नस लाबुशेन. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज. लाबुशेन ने ओल्ड ट्रैफ़र्ड में चल रहे चौथे ऐशेज़ टेस्ट में बेहतरीन सेंचुरी मारी. और अंत में उन्हें जो रूट ने आउट किया. लेकिन इस विकेट के चक्कर में अंपायर नितिन मेनन को फ़ैन्स ने सुना दिया.

हुआ ये कि शुरुआत में लड़खड़ाने वाले लाबुशेन ने धीरे-धीरे अपनी पारी आगे बढ़ाई. और टेस्ट के चौथे दिन अपनी इस पारी को शतक में बदला. यह उनके करियर की ग्यारहवीं सेंचुरी है. इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना दूसरा शतक मारने वाले लाबुशेन की ये Ashes 2023 की पहली सेंचुरी थी.

लाबुशेन ने इंग्लैंड के रेगुलर बोलर्स को बहुत अच्छे से खेला. लेकिन अंत में उनका विकेट एक पार्ट टाइम बोलर के खाते में गया. इससे पहले, बारिश से प्रभावित दिन में लाबुशेन ने अपनी पारी 44 रन से आगे बढ़ाई. 80 रन तक पहुंचने के बाद उन्होंने जो रूट को लगातार दो छक्के और एक चौका मारे.

हालांकि बाद में उन्हें यही भारी पड़ गया. कुछ ही देर बाद उनकी एक गेंद को कट करने के चक्कर में लाबुशेन विकेट के पीछे लपके गए. हालांकि अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट नहीं दिया. इंग्लिश विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो को पूरा यक़ीन था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है.

वह अड़ गए और इंग्लैंड ने तुरंत रिव्यू ले लिया. और अल्ट्राएज़ में पता चला कि गेंद ने निश्चित तौर पर बल्ले का किनारा लिया था. लाबुशेन को वापस जाना पड़ा. उन्होंने 173 गेंदों पर 111 रन बनाए. और उनके आउट होते ही लोगों ने अंपायर नितिन मेनन को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी.

एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘एक और चौंकाने वाला फैसला बदला गया. यह अंपायरिंग गलतियों के लिहाज़ से सबसे खराब टेस्ट मैच होगा.’

जबकि एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा,

‘इस अंपायर को हटा देना चाहिए इसने बहुत गड़बड़ की है.’

एक दूसरे व्यक्ति ने ट्वीट किया,

‘स्लो मो में साउंड ऐड करने से पहले ही आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि गेंद ने बल्ले के संपर्क में आने के बाद कैसे रास्ता बदला. अंपायरिंग का लेवल दयनीय है. क्या आजकल वो टेक्नॉलजी पर ज्यादा निर्भऱ हैं या फिर उनमें जरूरी कॉल्स लेने का दम नहीं है?’

एक दूसरे फ़ैन ने तो यहां तक कह दिया कि नितिन से अच्छी अंपायरिंग तो वही कर लेते. उन्होंने ट्वीट किया,

‘किसको अंपायर बना दिया… इससे अच्छी अंपायरिंग तो मैं कर लूं. मतलब जो भी अपील हो रही है बस मुंह देखने लग जा रहा है… पता ही नहीं चल रहा है इसे कि हो क्या रहा है.’

एक और व्यक्ति ने लिखा,

‘अंपायरिंग बहुत खराब हुई है. साफ तौर पर मार्नस के बल्ले का किनारा लगा था.’

एक व्यक्ति ने तो यहां तक बोल दिया कि नितिन हमेशा से खराब अंपायर रहे हैं. इन्होंने ट्वीट किया,

‘मेनन हमेशा से एक औसत दर्जे के अंपायर रहे हैं. मुझे खुशी है कि दुनिया अब इसे देख रही है.’

बारिश के चलते इस टेस्ट के चौथे दिन काफ़ी कम खेल हो पाया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 214 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर टीम अभी 61 रन से पीछे है.

वीडियो: विराट कोहली का शतक सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ गया

Advertisement