The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Arguement between Dinesh Karthik and Nasser Hussain on Shubman Gill Allegations

शुभमन गिल ने ऐसा क्या कहा कि कॉमेंट्री बॉक्स में दिनेश कार्तिक और नासिर हुसैन भिड़ गए!

Shubman Gill ने Manchester Test से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में Lords में Zak Crawley के साथ हुई बहस को लेकर इंग्लैंड की 'क्रिकेट भावना' पर सवाल उठाए थे. इस मामले में Dinesh Karthik और Naseer Hussain के बीच बहस हो गई.

Advertisement
Zak Crawley, Lord's Test, Shubman Gill, Manchester Test
शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खेल भावना पर सवाल उठाए थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
24 जुलाई 2025 (Published: 04:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉर्ड्स (Lord's Test) में जैक क्रॉली (Zak Crawley) के साथ हुई बहस को लेकर इंग्लैंड की 'क्रिकेट भावना' पर सवाल उठाए थे. गिल और क्रॉली के बीच तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 'समय बर्बाद करने' की रणनीति को लेकर तीखी बहस हुई थी. गिल ने स्वीकार किया कि कोई भी टीम दिन के अंत में समय चाहेगी, लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स के 90 सेकेंड देरी से क्रीज़ पर पहुंचने को उन्होंने अनुचित ठहराया. मैनचेस्टर टेस्ट में कॉमेंट्री के दौरान इंग्लि‍श दिग्गज नासिर हुसैन (Nasser Hussain) और दिनेश कार्तिक के बीच इस मामले को लेकर बहस हो गई.

दरअसल, नासिर हुसैन को मामले में गिल का कॉमेंट काफी हास्यापस्द लगा और उन्होंने कहा कि अगर भारत भी ऐसी ही स्थिति में होता तो वह भी ऐसा ही करता. हुसैन ने कहा कि इस मुद्दे पर गिल की टिप्पणी ने उन्हें 'हंसी' दिला दी. हालांकि, कार्तिक ने हुसैन की बात का खंडन करते हुए कहा कि भारत खेल को 90 सेकेंड तक टालने की कोश‍िश नहीं करेगा.

गिल के किस बात पर हुई थी बहस

गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 

बहुत से लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं एक बार और स्थिति स्पष्ट कर दूं. उस दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों के पास सात मिनट का खेल बचा था. वे क्रीज़ पर आने में 90 सेकेंड देर से आए थे. 10-20 सेकेंड नहीं, 90 सेकेंड देरी से.

दरअसल, दोनों कॉमेंटेटर्स के बीच ये बातचीत पहले दिन स्टंप्स से कुछ‍ मिनट पहले हुई. जब जडेजा ने अंपायर्स से बैड लाइट की शिकायत की. उस वक्त कुछ और ओवर फेंके जा सकते थे, लेकिन जडेजा की अपील के बाद अंपायर्स को भी ये लगा कि शायद बैड लाइट की थोड़ी समस्या थी. कॉमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन ने कहा, 

मुझे लगता है कि आखिरी ओवर में अंपायर लाइट को लेकर चिंतित थे. हालांकि, मैंने कोई लाइट मीटर नहीं देखा.

इस पर जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, 

मुझे लगता है कि यह काफी चतुराई भरा कदम है. बस जाकर अंपायर के दिमाग में यह छोटा सा बीज डाल देना. क्या यह ठीक है, खासकर जब नई गेंद मिलने वाली हो. हमने टीम इंडिया को ऐसे मोमेंट्स पर विकेट खोते देखा है. यह काफी चतुर है. विचार बुरा नहीं है.

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर? इस बार इंजरी ने डरा दिया

वहीं, इस पर नासिर हुसैन ने कहा, 

शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझे इसी बात पर हंसी आ रही थी कि इंग्लैंड ने मैच में देरी करके खेल भावना का पालन नहीं किया. तीसरे दिन, वो एक ओवर, वो हास्यास्पद था, लेकिन हर टीम ऐसा करती है, और भारतीय टीम अभी यही कर रही है. वे जोफ्रा आर्चर से फ्लड लाइट्स में अतिरिक्त ओवर क्यों चाहेंगे? कौन चाहेगा?

इस पर कार्तिक से नहीं रहा गया. उन्होंने कहा, 

फर्क ये है कि मुझे नहीं लगता कि भारत 90 सेकेंड तक बैटिंग नहीं करना चाहेगा. या यूँ कहें कि बैटिंग के लिए पवेलियन से बाहर नहीं आना चाहेगा. मुझे लगता है कि शुभमन गिल ने यही समस्या बताई थी. दोनों ओपनर्स स्ट्राइक लेने के लिए देरी से आए, जिससे उन्हें दिक्कत थी.

मैच में क्या हुआ?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज़ पर मौज़ूद हैं.  हालांकि, ऋषभ पंत के‍ रिटायर्ड हर्ट होने के कारण आगे उनके ख‍ेलने को लेकर अब तक कन्फर्मेशन नहीं है. ऐसे में अगर वो खेलने के लिए नहीं लौटते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. सीरीज़ में टीम पहले ही 1-2 से पिछड़ रही है. मैनचेस्टर टेस्ट उनके लिए करो या मरो का मैच है. 

वीडियो: 'उम्र से ज्यादा समझदार...', शुभमन गिल की कप्तानी पर क्या-क्या बोल गए केन विलियमसन?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement