इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने दो ही विकेट खोकर 332 रन बना लिए थे. शुभमन गिल के फैसलों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गिल ने गेंदबाजी की शुरुआत में ही डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को अटैक पर लगाया था. रविचंद्रन अश्विन ने भी इस फैसले को 'डिबेटबल' (बहस करने लायक) बताया. कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में जब अपना पहला ओवर डाला तो उसी ओवर में बेन डकेट ने तीन बाउंड्री लगा दी थी. अश्विन ने बताया कि गिल ने सिराज की जगह कंबोज को अटैक पर क्यों लगाया. देखें वीडियो.