The Lallantop
Advertisement

आकाश दीप ने वो कर दिखाया जो 49 साल में अकरम, मैक्ग्रा और वॉर्न तक नहीं कर सके!

Akash Deep ने पहली इनिंग में 4 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट लेकर अपनी बॉलिंग से Jasprit Bumrah की कमी नहीं महसूस होने दी. इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो 49 साल से कोई बॉलर नहीं कर सका था.

Advertisement
Akash Deep, Birmingham Test, Edgbaston Test, Jasprit Bumrah, Wasim Akram
आकाश दीप ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ पहली बार 5 विकेट हॉल पूरा किया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
6 जुलाई 2025 (Updated: 6 जुलाई 2025, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेले तो सबसे बड़ी चिंता यही थी कि इंग्लिश बैटर्स को आख‍िर कौन आउट करेगा. टीम में उनकी जगह आकाश दीप (Akash Deep) ने ली. पहली इनिंग में 4 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट लेकर आकाश दीप ने इसका जवाब अपनी बॉलिंग से दे दिया है. पहली बार इंग्लैंड का दौरा कर रहे टीम इंडिया के इस बॉलर ने वो कर दिखाया है, जो 49 साल में कोई नहीं कर सका. यहां तक कि पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) और शेन वॉर्न (Shane Warne) भी ये नहीं कर सके हैं. उनसे पहले ये कारनामा 1976 में वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने किया था.

ये भी पढ़ें : एजबेस्टन में आकाश दीप को खेल नहीं पा रहे इंग्लिश बल्लेबाज, असल बात तो ब्रॉड ने बताई है

आकाश दीप की जबरदस्त बॉलिंग

दरअसल, आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग में शुरुआती पांच में से चार विकेट अपने नाम किए. इनमें से कोई भी कैच आउट नहीं था. हैरी ब्रूक को LBW करने के साथ ही आकाश दीप ने ये रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले, उन्होंने बेन डकेट और जो रूट को मैच के चौथे दिन बोल्ड कर दिया था, जबकि ओली पोप को ब्रूक से पहले अंतिम दिन प्लेड ऑन कराया. उन्होंने इसके बाद पहली इनिंग के सेंचुरियन जेमी स्म‍िथ को भी डीप मिडविकेट पर कैच करवाकर करियर का पहला फाइफर पूरा किया. अंतिम बार लगभग 50 साल पहले इंग्लैंड में शुरुआती 5 में से 4 इंग्ल‍िश बैटर्स को किसी एक बॉलर ने बिना किसी योगदान के पवेलियन की राह दिखाई थी. 1976 में माइकल होल्डिंग के बाद से इंटरनेशनल क्र‍िकेट में कई दिग्गज बॉलर्स हुए पर कोई ये नहीं कर सका था.

भारत की ऐतिहासिक जीत

बात मैच की करें तो आकाशदीप के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैड को 336 रनों से हरा दिया है. ये विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 271 रनों पर ही सिमट गई. आकाशदीप ने 6 जबकि सिराज, कृष्णा, जडेजा और सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.

वीडियो: शुभमन गिल की डबल सेंचुरी से भी उनके पिता का मन भरा नहीं, क्या शिकायत कर दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement