The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • What Akash Deep sister suffering from Cancer told about his brother and her health

'उम्मीद नहीं थी...', आकाश दीप की कैंसर पीड़ित बहन ने उनके बारे में क्या बताया?

Edgbaston Test के हीरो रहे Akash Deep ने जीत के बाद अपने प्रदर्शन को बहन के लिए डेडिकेट किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि उनकी दीदी Akhand Jyoti कैंसर से पीड़ि‍त हैं. अब इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उनकी बहन अखंड ज्योति ने भाई को लेकर बहुत ही इमोशनल बातें बताई हैं.

Advertisement
Akash Deep, Mohammed Siraj, Akash Deep Family, Edgbaston Test
आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों इनिंग मिलाकर 10 विकेट चटकाए. (फोटो-India Today)
pic
सुकांत सौरभ
7 जुलाई 2025 (Published: 10:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पेसर आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह खेले. पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड में न सिर्फ अपना बेस्ट स्पेल डाला, बल्कि इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट मैच में बेस्ट फिगर डालने वाले इंडियन बॉलर भी बन गए. उन्होंने मैच के दौरान 187 रन देकर 10 विकेट चटकाए. इसके दम पर टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड 336 रन से जीत दर्ज की. 

मैच के बाद आकाश दीप ने इमोशनल होकर बताया कि उनकी बड़ी बहन अखंड ज्योति कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने अपने इस दमदार प्रदर्शन को भी उन्हीं को डेडिकेट किया. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अब उनकी बहन अखंड ज्योति ने भाई से उनकी चिंता छोड़ मैच पर पूरा ध्यान लगाने की अपील की है.

आकाश की बहन ने क्या बताया?

इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति ने बताया, 

ये देश के लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड टूर से पहले, हम उनसे मिलने एयरपोर्ट गए थे. मैंने उन्हें कहा था कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी चिंता मत करना, बस देश के लिए अच्छा करना.

वहीं, अपनी बीमारी को लेकर ज्योति ने बताया, 

मुझे थर्ड स्टेज का कैंसर है. डॉक्टर्स के अनुसार, अभी 6 महीने और इलाज की जरूरत है. उसके बाद वो देखेंगे कि क्या करना है.  

आकाश दीप के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने आगे कहा, 

मुझे बहुत खुशी होती है जब आकाश विकेट लेते हैं. जब भी वो विकेट लेते हैं हम यहां तालियां बजाते हैं और उन्हें खूब जोर से चीयर करते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि हमारी आवाज़ सुन पड़ोसी पूछने चले आते हैं कि क्या हुआ.

बर्मिंघम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश दीप ने उन्हें लेकर जो कहा उसे लेकर ज्योति ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी आकाश अचानक इस बारे में बात करेंगे. उन्होंने बताया,

मुझे उम्मीद नहीं थी आकाश इस बारे में बात करेंगे. अभी हमने सार्वजनिक तौर पर बीमारी के बारे में किसी को नहीं बताया था. लेकिन, जिस तरह इमोशनल होकर उन्होंने कहा कि वो ये परफॉर्मेंस मुझे डेडिकेट करते हैं, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. ये दर्शाता है कि वो परिवार और मुझसे कितना प्यार करते हैं. घर पर ऐसी परिस्थिति के बावजूद वो जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं ये बड़ी बात है. वो मेरे सबसे क्लोज हैं.

ये भी पढ़ें : मुश्किल में शुभमन गिल? पारी घोषित करते वक्त हुई बड़ी 'गलती'

अपनी मेडिकल कंडीशन को लेकर बात करते हुए ज्योति ने बताया कि IPL के दौरान आकाश जब लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ खेल रहे थे तब हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं. उन्होंने बताया, 

जब IPL चल रहा था वो लखनऊ के लिए खेल रहे थे. मैं हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थी. तब भी वो मैच के बाद मुझसे मिलने आते थे.

ज्योति ने आगे बताया क‍ि एजबेस्टन में जीत के बाद आकाश दीप ने दो बार उन्हें वीडियो कॉल किया. ज्योति ने भावुक होते हुए बताया, 

मैच खत्म होने के बाद दो बार उनका वीडियो कॉल आया. सुबह 5 बजे भी उनका फोन आया था. आकाश ने बताया कि चिंता नहीं करो पूरा देश हमारे साथ है. मैं और इसे नहीं छ‍िपा सका. मैंने बहुत कोश‍िश की, लेकिन मैं खुद को नहीं रोक सका. मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि वो मेरे भाई हैं. वो हमारी काफी मदद करते हैं. हमसे पूछे बिना वो कुछ नहीं करते हैं. वह फैमिली से सबकुछ शेयर करते हैं. अब क्योंकि पिता और बड़े भैया नहीं रहे, (इसलिए) घर का पूरा खर्च आकाश ही उठाता है.

आकाश दीप ने एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन कर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत को इंग्लैंड के ख‍िलाफ तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेलना है. 

वीडियो: Akash Deep से जब पूछा गया घर वाले कितने खुश होंगे? इमोशनल कर देगा जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement