IPL 2008 में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच हुआथप्पड़ कांड बहुत चर्चा में रहा था. हाल ही में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी नेइस घटना का वीडियो रिलीज किया. इसके कारण सालों बाद एक बार फिर ये विवाद चर्चा मेंआ गया है. मोदी का ये वीडियो रिलीज करना श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी को बिलकुलपसंद नहीं आया. उन्होंने ऐसा करने के लिए ललित मोदी को जमकर सुनाया है. ललित मोदीने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 में ये वीडियोशेयर किया. श्रीसंत की पत्नी के मुताबिक सालों बाद इस घटना की चर्चा करने का कोईमतलब नहीं था. देखें वीडियो.