अमेरिका की एक अदालत ने डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ को गैरकानूनी बताया है. कोर्ट नेट्रंप और उनके टैरिफ की कड़ी आलोचना की है. वॉशिंगटन डीसी की अपील्स कोर्ट ने कहाहै कि ट्रंप की ओर से लगाए गए ज्यादातर टैरिफ गैरकानूनी हैं. लेकिन अदालत ने अपनेफैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सके. इस बीच ट्रंप नेगुस्से में साफ कर दिया कि सारे टैरिफ अभी भी लागू हैं और हटाने का सवाल ही नहींहै. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लंबा चौड़ा बयान लिखा है.उन्होंने लिखा कि अगर टैरिफ हटा दिए गए तो ये अमेरिका के लिए पूरी तरह तबाही होगी.उनके मुताबिक इससे देश आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अबऔर ट्रेड डेफिसिट और दूसरे देशों के नॉन टैरिफ बैरियर्स बर्दाश्त नहीं करेगा. देखेंवीडियो.