The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड टूर के बाद वेस्ट इंडीज़ से खेलेगा भारत, देखिए पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ से सामना होना है.

Advertisement
Team India
Team India का फ्यूचर शेड्यूल (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 02:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ्रीका (India vs South Africa), इंडिया वर्सेज इंग्लैंड (India vs England) के बाद इंडियन क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज़ (India vs West Indies) का दौरा करेगी. टीम कैरेबियन में तीन वनडे और पांच T20I मुकाबले खेलने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी.

बताते चलें कि इस बीच टीम सबसे पहले अपने घर में साउथ अफ्रीका का सामना कर रही है. ये सीरीज 9 जून से 19 जून तक चलने वाली है. इसमें पांच T20I मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंग्लैंड जाएगी. वहां पर लेस्टरशर के साथ चार दिन का वॉर्म-अप मैच और डर्बीशर के साथ एक T20 वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा.

इसके बाद सबसे पहले 2021 दौरे का एक बचा हुआ टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. फिर नॉर्थम्पटनशरके साथ एक T20 वॉर्म-अप मैच होगा. और उसके बाद होगी इंडिया और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज. इस सीरीज में तीन T20I और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. इंडिया का इंग्लैंड दौरा 24 जून से शुरू होगा और 17 जुलाई को खत्म.

और यहीं से वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए सेलेक्टेड खिलाड़ी वहां के लिए निकल जाएंगे. टीम विंडीज़ में सबसे पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी. ये मैच 22, 24 और 27 जुलाई को होंगे. ये सारे मुकाबले क्वींस पॉर्क ओवल में खेले जाएंगे. और उसके बाद पांच T20I मैच होंगे. यह मैच 29 जुलाई, 1, 2, 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

पहला T20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा. 1 और 2 अगस्त को होने वाले दूसरे और तीसरे T20I मुकाबले सेंट कीट्स वार्नर पार्क में खेले जाएंगे. और फिर 6 और 7 को खेले जाने वाले आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम फ्लोरिडा जाएगी. वहां पर ब्रॉडवे काउंटी स्टेडियम में ये मुकाबले खेले होंगे. इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज पर बात करते हुए वेस्ट इंडीज़ के नए कप्तान निकलस पूरन ने कहा,

‘हमारे पास एक यंग टीम है. जो कि वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट के पुराने ब्रांड को रीस्टोर करने के लिए तैयार है. हमारी महत्वाकांक्षा हमेशा प्रतिस्पर्धी रहने की है. क्योंकि हम आगामी T20 और 50 ओवर विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए इस सीरीज का उपयोग करना चाहते हैं.

बताते चलें कि कप्तान के तौर पर ये निकलस पूरन की पहली सीरीज होगी. उनसे पहले लिमिटेड ओवर्स में विंडीज़ की कमान कायरन पोलार्ड के हाथ में थी.

रियान पराग ने सोशल मीडिया पोस्ट से दिया ट्रोल्स को जबाव!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement