टीम इंडिया को मिलने वाला है नया स्पॉन्सर, फिर से 'वर्ल्ड क्लास' होगी हमारी जर्सी!
फिर से स्पोर्ट्स कंपनी बनाएगी इंडिया की जर्सी.
.webp?width=210)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कमाल का खेल दिखा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम ने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही एक और वजह से इंडियन क्रिकेट टीम चर्चा में है, वो है टीम के जर्सी की स्पॉन्सरशिप. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर ब्रांड Adidas जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बन सकता है.
'न्यूज18' में छपी ख़बर के मुताबिक Adidas जल्द ही किरण क्लोदिंग लिमिटेड (Killer) को भारतीय क्रिकेट टीम के किट स्पॉन्सर के तौर पर रिप्लेस करेगा. इसके लिए कंपनी ने BCCI के साथ बड़ी डील की है. ये डील पांच साल के लिए हुई है. जो कि जून 2023 से शुरू होकर साल 2028 तक चलेगी. एडिडास कंपनी खेल से जुड़े सामान बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने इस ख़बर की पुष्टि की है. उनके मुताबिक,
‘कॉन्ट्रैक्ट के फाइन-प्रिंट पर काम किया जा रहा है. जिससे वैल्यूएशन में बढ़ोतरी होना तय है.’
'किलर' इस साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया की स्पॉन्सर बनी थी. हालांकि इसको लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहे थे. किलर से पहले MPL टीम इंडिया की स्पॉन्सर थी. जिनके पास दिसंबर 2023 तक किट स्पॉन्सरशिप का अधिकार था, लेकिन कंपनी ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कंप्लीट नहीं किया. जबकि उससे पहले एक और दिग्गज स्पोर्ट्स कंपनी 'NIKE' 14 साल तक इंडियन जर्सी की स्पॉन्सर रही थी.
बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर Adidas के ब्रांड एम्बेसडर हैं. वहीं कंपनी IPL में मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की किट स्पॉन्सर भी रह चुकी है. साथ ही एडिडास दुनियाभर के कई दिग्गज फुटबॉल क्लब्स का भी स्पॉन्सर है. जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और बार्यन म्यूनिख का नाम शामिल है.
एडिडास के आने के बाद फ़ैन्स दोबारा से वर्ल्ड क्लास जर्सी पहन पाएंगे. बता दें कि कई फ़ैन्स नाइकी के जाने के बाद से टीम इंडिया की जर्सी की क्वॉलिटी से असंतुष्ट थे. उनका मानना था कि ये काम किसी स्पोर्ट्स कंपनी से ही कराया जाना चाहिए.
वीडियो: आकाश चोपड़ा इंटरव्यू: BCCI विदेशी टीमों को पैसे देकर क्यों बुलाता था? टिम इंडिया के मजेदार किस्से