The Lallantop
Advertisement

17.50 करोड़ में जिसे MI ने खरीदा, गिलक्रिस्ट चाहते हैं वो भारत के खिलाफ़ ज़रूर खेले!

एडम गिलक्रिस्ट ने नंबर छह की पोज़ीशन किसे दी?

Advertisement
Australian Cricket Team_Cameron Green_IND vs AUS_Adam Gilchrist. Photo: PTI
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम. Photo: PTI
pic
विपिन
7 फ़रवरी 2023 (Updated: 7 फ़रवरी 2023, 08:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही वक्त बचा है. चार मैच की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीम्स तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि मेहमान टीम को स्टार ऑल-राउंडर कैमरून ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में ज़रूर शामिल करना चाहिए. ग्रीन पूरी तरह फिट नहीं हैं और वो गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे. फिर भी गिलक्रिस्ट इस खिलाड़ी को बतौर स्पेशलिस्ट बैट्समैन टीम में देखना चाहते हैं. 

आपको बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैमरून अपने दाएं हाथ की उंगली चोटिल करवा बैठे थे. एडम गिलक्रिस्ट चाहते हैं कि कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान टीम के लिए नंबर छह पर खेलें. उन्होंने SEN's पोडकास्ट में बात करते हुए कहा,

'मुझे लगता है उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) नंबर छह पर ग्रीन के साथ जाना चाहिए. बर्शर्ते वो पूरी तरह से फिट हों और उंगली की चोट से अब परेशान ना हों.'

उन्होंने आगे कहा,

'ये टीम एक दूसरे को काफी सपोर्ट करती है और उन्हें काफी भरोसा भी रहता है. जिस तरह से उन्होंने श्रीलंका में खेला वो काबिल-ए-तारीफ था. ऐसा लगता है कि जब भी वो खेलते हैं तो अपने गेम को और डेवलप कर लेते हैं.'

स्टीव स्मिथ बोले, ग्रीन फिट नहीं!

भले ही गिली चाहते हैं कि ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. लेकिन मैच से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने कहा है कि शायद कैमरून इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा,

'मुझे नहीं लगता वो खेल पाएंगे. मुझे नहीं लगता, उन्होंने अभी तक तेज़ गेंदबाज़ों का सामना भी किया है. इसलिए शायद वो प्लेइंग इलेवन में ना आ पाएं. हालांकि मैं इसे लेकर पूरी तरह से आश्वसत नहीं हूं. हमें इंतज़ार करके देखना होगा.'

आपको याद दिला दें हाल में ही हुए IPL के मिनी ऑक्शन में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन के लिए 17.5 करोड़ की बोली लगाकर सभी को हैरान कर दिया था. 

वीडियो: 11 ग्रैंड स्लैम जीतने वाला प्लेयर जो अस्पताल पहुंचा तो मार्केट में ड्रग्स की अफवाह उड़ गई!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement