ट्विटर पर चेतेश्वर पुजारा से आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्या पूछा कि भड़क गई पब्लिक?
ट्विटर पर सवाल-जवाब कर रहे थे पुजारा.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara). वैसे तो इन्हें टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट माना जाता है. लेकिन इन दिनों ये वनडे में गर्दा उड़ाए हुए हैं. इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप में पुजारा हर गेंदबाज़ को धुन रहे हैं. रॉयल लंदन कप में पुजारा अब तक तीन शतक ठोक चुके हैं.
इस बीच बुधवार, 24 अगस्त को उन्होंने क्रिकेट के मैदान से थोड़ा वक्त निकालकर ट्विटर यूजर्स के साथ सवाल-जवाब सेशन किया. इस दौरान पुजारा ने फ़ैन्स द्वारा पूछे गए कई मजेदार सवालों का जवाब दिया. यूजर्स द्वारा उनकी सबसे कठिन पारी और जीवन में निर्धारित लक्ष्य के बारे में जैसे काफी गंभीर सवाल किए गए. ये सब देख आकाश चोपड़ा (Aakash chopra) कहां ही चुप बैठने वाले थे. उन्होंने भी पुजारा से एक सवाल पूछ लिया, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल कर दिया.
दरअसल आकाश चोपड़ा ने चेतेश्वर पुजारा से उनके डांस को लेकर सवाल किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पूछा,
‘क्या आप 2008 की तुलना में अब बेहतर डांसर हैं?’
जिसका जवाब देते हुए पुजारा ने लिखा,
# ट्रोल्स ने Aakash chopra को बनाया निशाना‘आपको निराश करने के लिए खेद है लेकिन अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है.’
आकाश चोपड़ा ने भले ही मजाकिया ढंग में ही ये सवाल किया हो, लेकिन फ़ैन्स को ऐसा नहीं लगा. और उन्होंने इस बात के लिए चोपड़ा को निशाने पर ले लिया. यूजर्स ने उन्हें यहां सवाल करने की जगह अपनी कॉमेंट्री में सुधार लाने की नसीहत दे दी. एक यूजर ने लिखा,
‘ऐसा बेकार सवाल बस आप ही पूछ सकते थे.’
दूसरे यूजर ने लिखा,
‘वो सब तो ठीक है सर जी लेकिन थोड़ा स्टैंडर्ड बढ़ा लो अपनी कॉमेंट्री का.’
वहीं एक और यूजर ने लिखा,
‘आकाश को सिर्फ ज्ञान देना आता है, और कुछ नहीं.’
हालांकि एक यूजर ने उनके सवाल की तारीफ करते हुए लिखा,
# Pujara मचा रहे धमाल‘अच्छा सवाल. उम्मीद है कि पुजारा इसका उत्तर देंगे.’
पहले वारविकशॉ और सरे के खिलाफ शतक जमाने के बाद पुजारा ने मंगलवार, 23 अगस्त को मिडिलसेक्स के खिलाफ़ होव के काउंटी ग्राउंड में शतक जमाया. ये रॉयल लंदन कप में भारतीय बैटर का तीसरा शतक था. पुजारा ने अपनी पारी में 132 रन बनाए. जो कि महज़ 90 गेंदों में आए. पुजारा ने दूसरे छोर पर मौजूद टॉम एल्सॉप के साथ 240 रन की पार्टनरशिप की. इस मुकाबले तक पुजारा के नाम 102.33 की औसत से कुल 614 रन हो गए हैं. जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
काउंटी क्रिकेट में शतक पर शतक लगाते हुए पुजारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड