हमने सुना है प्यार अंधा होता है. हाल-फिलहाल ऐसे कई मामले सामने भी आए, जो इसकहावत को सच होता दिखाते हैं. जैसे कि लोगों को डॉल, सांप या उनसे जुड़ी ऐसी हीकिसी ‘फेवरेट’ चीजों से प्यार हुआ. उन्होंने बकायदा उससे शादी भी कर ली. ऐसा ही एकमामला ब्राजील से सामने आया है, जहां 37 साल की एक महिला को एक रग डॉल यानी कपड़े केगुड्डे से प्यार हो गया. उसने उसके साथ शादी भी कर ली. देखें वीडियो