गाजियाबाद में पुलिस की पहल चर्चा में है. दरअसल, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ ने 'शिष्टाचार संवाद नीति' लागू की है. पुलिस के ‘बदतमीजी भरे रवैये’ की शिकायतों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने ये बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार, 29 अप्रैल को गाजियाबाद के सभी थानों और पुलिस ऑफिस में अफसरों को इस नई पॉलिसी की ब्रीफिंग दी गई. अब से पुलिस को जनता से तहजीब और सम्मान के साथ पेश आना होगा. क्या है इस नई पॉलिसी में? देखिए वीडियो.