बीतें दिन केन्द्र सरकार ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने का एलान किया. इस एलानके बाद से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल होरहा हैं. वीडियो में नितिन गडकरी जातिगत जनगणना और उसे कराने वालों के खिलाफ बोलरहें है. क्या हैे पूरा मामला जानने के लिए देखे पूरी वीडियो.