सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत 22 और 23 अगस्त की रात को हुई थी. जिसके बादउनकी मौत को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ गोवा पुलिस सोनाली फोगाट सेजुड़ीं संपत्तियों की जांच कर रही है, वहीं अब उनके परिवार ने उनकी कारों को लेकरएक बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि सोनाली की मौत के बाद उनकी महंगी कारों काउन्हें पता नहीं है. देखिए वीडियो.