एक एस्ट्रॉलॉजर हैं. नाम है निधि चौधरी (Nidhi Chaudhary). निधि का नाम आज ट्विटरपर ट्रेंड कर रहा है. कारण है उनका एक हालिया वीडियो. इस वीडियो में निधि बता रहीहैं कि अपनी कुंडली में शनि ग्रह को कैसे ठीक करें? कैसे आप अपने हाउस हेल्प के साथअच्छा व्यवहार करके शनि के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं. लेकिन ये वीडियो अपनेकॉन्टेंट के लिए ट्रेंड नहीं कर रहा है. ये वीडियो इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकिलोगों को निधि के कपड़े पसंद नहीं आ रहे हैं. देखिए वीडियो.