The Lallantop
Advertisement

यूनाइटेड नेशंस पहुंच देश का नाम रोशन करने वाली ये लड़की कौन है?

और कौन हैं सुदीक्षा भाटी जिनके एक्सीडेंट की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
बाईं तरफ से: सुदीक्षा भाटी, अदिति सिंह, अर्चना सोरेंग.
pic
प्रेरणा
11 अगस्त 2020 (Updated: 11 अगस्त 2020, 11:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज देश दुनिया की ख़बरों में इन महिलाओं का नाम बार-बार देखने को मिल रहा है. क्या है इनकी कहानी, और ख़बरों में रहने की वजह, आप यहां पढ़ सकते हैं:
1. सुदीक्षा भाटी
ख़बरों में क्यों हैं?
सड़क हादसे में मौत हुई है.
Sudeeksha सुदीक्षा के मामले में ये भी आरोप लग रहे हैं कि उसके साथ छेड़खानी हुई थी. लेकिन इस बाबत कोई भी कंफर्म रिपोर्ट नहीं आई है.

कौन हैं ये?
2018 में बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसद नंबर लाई थीं. स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बोब्सन कॉलेज में पढ़ रही थीं. जून में दादरी आई थीं अपने घर. 20 अगस्त को उन्हें अमेरिका वापस लौटना था. लेकिन बुलंदशहर औरंगाबाद रोड पर बुलेट मोटरसाइकल से टक्कर हो जाने के बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस केस की जांच कर रही है.
2. अदिति सिंह
ख़बरों में क्यों हैं?
अपने पिता को मुखाग्नि दी है. कौन हैं ये?
2009 बैच की IAS ऑफिसर हैं. फिलहाल हापुड़ की DM हैं. इन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें मुखाग्नि दी. उनके बैचमेट IAS अवनीश शरण ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें अदिति सिंह पर गर्व है. अदिति सिंह के पिता धनंजय सिंह भी IAS थे. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हुआ.
3. मरयम नवाज़
ख़बरों में क्यों हैं?
पुलिस द्वारा इनके काफिले पर पत्थर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. कौन हैं ये?
पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज़ (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट हैं. एक मामले के दौरान गवाही देने के लिए नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो, लाहौर पहुंची थीं. मामला रायविंद में ज़मीन के गैर-कानूनी ट्रान्सफर का था. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसा,  thenews.com.pk में बताया गया कि जब मरयम वहां पहुंचीं तो पुलिस और मरयम के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पहले समर्थकों ने पत्थर फेंके, जवाब में पुलिस की तरफ से भी पत्थर फेंके गए.
4. दीपिका सिंह
ख़बरों में क्यों हैं?
अपने प्रेग्नेंसी वेट को लेकर ट्रोलिंग के बारे में बात की है.
Deepika Sto दाईं तरफ अपने पति और बेटे के साथ दीपिका.

कौन हैं ये?
एक्ट्रेस हैं. टीवी पर नज़र आती हैं. 'दिया और बाती हम' नाम के शो में लीड रोल में थीं. उन्होंने E Times से बात करते हुए बताया कि उनके बेटे के जन्म के समय उनका वज़न बहुत बढ़ गया था. उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसके बाद लोग उन्हें बेहद बुरी-बुरी बातें कहने लग गए.
5. अर्चना सोरेंग
ख़बरों में क्यों हैं?
संयुक्त राष्ट्र द्वारा क्लाइमेट चेंज पर बनाई गई यूथ एडवाइजरी के सात सदस्यों में से  एक बनी हैं. कौन हैं ये?
TISS (टाट इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) से पढ़ी हैं. क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) पर कई सालों से काम कर रही हैं. संयुक्त राष्ट्र (UN) की यूथ स्ट्रैटेजी के तहत एक एडवाइजरी बनाई गई. UN के सेक्रेटरी जनरल द्वारा. इसका नाम है यूथ एडवाइजरी ग्रुप ऑन क्लाइमेट चेंज. अर्चना इसी का हिस्सा हैं. वह ओडिशा से हैं, और TISS के स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं.


वीडियो: सेहत: जानिए बारिश के मौसम में होने वाले स्किन इन्फेक्शन से निपटने का अचूक तरीका

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement