बिजनेसमैन जीतू सोनी पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर चाकू से हमला
मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप मामले का मुख्य आरोपी है जीतू सोनी.

मध्य प्रदेश का इंदौर. यहां फरार चल रहे बिजनेसमैन जीतू सोनी और उसके पांच दोस्तों के खिलाफ बीते दिनों एक महिला ने गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था. अब उस महिला पर जानलेवा हमला हुआ है. दो बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने 26 फरवरी को महिला पर चाकू से वार किया. महिला अपने भाई के साथ थी तो वक्त पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की पीठ पर 14 टांके लगे हैं. वो अभी अस्पताल में है.
पुलिस ने घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी से बाइक सवार आदमियों की पहचान की. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
कौन है जीतू सोनी?
इंदौर का विवादित बिजनेसमैन है. कुछ महीनों से फरार है. उसके ऊपर गैंगरेप, रेप, वसूली, ब्लैकमेलिंग और मानव तस्करी के कुल 58 केस दर्ज हैं. उस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है.
कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप मामले का भंडाफोड़ हुआ था. राजनेताओं, बड़े-बड़े अधिकारियों और कई लड़कियों के नाम सामने आए थे. जीतू सोनी, जो कि सांझा लोकस्वामी नाम का एक टेबलॉयड भी चलाता था, उसने टेबलॉयड और उसके यूट्यूब चैनल पर इन नेताओं और अधिकारियों के वीडियो जारी किए थे, जिनमें वो होटल के कमरे में उन्हीं लड़कियों के साथ दिख रहे थे.
इसके बाद जीतू के ऊपर केस हुआ. पुलिस ने सांझा लोकस्वामी के ऑफिस को सील कर दिया. जीतू सोनी के एक होटल पर भी छापेमारी हुई, जहां पर वो अवैध डांस बार चलाता था. छापेमारी में पुलिस ने 67 महिलाओं और सात बच्चों को रेस्क्यू किया. जीतू सोनी को पकड़ने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन वो फरार हो चुका था. इंदौर में उसकी सारी अवैध इमारतों को गिरा दिया गया है. पुलिस ने जीतू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई है.
वीडियो देखें: मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस: नेताओं के वीडियो जारी करने वाले जीतू सोनी के डांस बार में छापा