The Lallantop
Advertisement

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश, जो 'बिग बॉस 15' की विनर बनीं?

एक रियलिटी शो बीच में छोड़ा, तो दूसरे की विजेता बनीं.

Advertisement
Img The Lallantop
'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी के साथ तेजस्वी प्रकाश.
pic
श्वेतांक
31 जनवरी 2022 (Updated: 31 जनवरी 2022, 10:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
30 जनवरी को बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले हुआ. इस शो की विजेता रहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश. उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए का विनिंग अमाउंट मिला. तेजस्वी के साथ टॉप 5 में प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट पहुंचे थे. निशांत ने 10 लाख रुपए लेकर खुद को शो जीतने की रेस से बाहर कर लिया. शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं. करण कुंद्रा सेकंड रनर-अप रहे. बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनर-अप रहे प्रतीक सहजपाल.
कौन हैं तेजस्वी प्रकाश?
तेजस्वी प्रकाश का जन्म 9 जून, 1992 को सउदी अरब के जेद्दाह में हुआ था. पिता प्रकाश वयंगंकर इंजीनियर थे. उनकी पोस्टिंग की वजह से तेजस्वी की फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई. तेजस्वी ने अपनी स्कूली पढ़ाई-लिखाई मुंबई के नाहर इंटरनेशनल स्कूल से की. आगे की एज्यूकेशन हुई मुंबई यूनिवर्सिटी से. तेजस्वी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस में ग्रैजुएशन किया है. इस डिग्री के बाद आप इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर माने जाते हैं. इस चीज़ का ज़िक्र तेजस्वी बिग बॉस के घर में भी एक से ज़्यादा बार कर चुकी हैं.
तेजस्वी के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई 2012 में लाइफ ओके पर आने वाले सीरियल 'संस्कार- धरोहर अपनों की' से. इसमें उन्होंने धरा नाम का किरदार निभाया था. 2015 में उन्हें अपने करियर का पहला लीड रोल करने का मौका मिला. 'स्वरागिनी- जोड़ें रिश्तों के सुर' नाम के इस शो में उन्होंने हेली शाह के साथ पैरलल लीड रोल प्ले किया था. थोड़े समय के लिए ही टीवी पर आने के बावजूद ये शो काफी पॉपुलर हो गया. इसके बाद तेजस्वी 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' और 'कर्ण संगीनी' जैसे शोज़ में दिखाई दीं.
अपने माता-पिता और भाई के साथ तेजस्वी.
अपने माता-पिता और भाई के साथ तेजस्वी.


एक रियलिटी शो बीच में छोड़ा, तो दूसरे की विजेता बनीं
लगातार डेली सोप में काम करने के बाद तेजस्वी ने अपना रूट बदला. 2020 में वो अपने करियर के पहले रियलिटी शोज़ में नज़र आईं. इस शो का नाम था 'खतरों के खिलाड़ी'. रोहित शेट्टी होस्टेड इस शो को तेजस्वी ने बीच में ही छोड़ दिया था. क्योंकि वो डेयरिंग टास्क नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद उन्होंने 'ज़ी कॉमेडी शो' में काम किया. मगर ये शो नंबर गेम में कभी टेक ऑफ ही नहीं कर पाया. इसलिए ज़्यादा लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं चला. फाइनली तेजस्वी 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनीं.
'खतरों के खिलाड़ी 10' की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी के साथ तेजस्वी प्रकाश.
'खतरों के खिलाड़ी 10' की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी के साथ तेजस्वी प्रकाश.


तेजस्वी की बिग बॉस जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. मगर उन्होंने हर वो हथकंडा आज़माया, जिससे वो ये शो जीत सकें. 'बिग बॉस' के बारे में कहा जाता है कि इस घर में आप जितना लड़ेंगे, टीवी पर उतना ज़्यादा दिखेंगे. बकौल दर्शक, तेजस्वी ने घरवालों से खूब सारी ज़बरदस्ती की लड़ाई की. इसमें शमिता शेट्टी को 'आंटी' कहकर एज शेमिंग करने से लेकर तमाम बातें शामिल हैं. उन्होंने शो के दूसरे चर्चित पार्टिसिपेंट करण कुंद्रा के साथ रोमैंटिक एंगल क्रिएट किया. जब वो इस शो का हिस्सा बनीं, तभी से उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा था. मगर प्रतीक और शमिता उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे. फाइनली तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' की विनर बनीं और प्रतीक ने दूसरे नंबर पर रहकर ये शो खत्म किया.
बिग बॉस जीतते ही टीवी के हिट शो में काम मिल गया?
'बिग बॉस 15' का विजेता बनने की देरी थी कि तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन' में लीड रोल मिल गया. 31 जनवरी को 'नागिन 6' का प्रोमो रिलीज़ किया गया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश नज़र आ रही हैं. 30 को शो जीता और 31 को प्रोमो आ गया, ये थोड़ा ज़्यादा जल्दी नहीं हो गया? इसकी एक सफाई भी आई है. एक्चुअली बिग बॉस का जो भी एपिसोड आप टीवी पर देखते हैं, वो एक दिन पुराना होता है. जैसे 30 जनवरी को टेलीकास्ट हुए फिनाले की शूटिंग 28-29 जनवरी को हो गई थी. तो कहने वाले कहते हैं कि बिग बॉस फिनाले की शूटिंग और टेलीकास्ट के बीच तेजस्वी ने 'नागिन 6' का टीज़र भी शूट कर डाला. असल कहानी क्या है इसका हमें कोई आईडिया नहीं है. मेकर्स ही जाने या तेजस्वी. कुछ लोग इस बात के मद्देनज़र सब मिलीभगत होने का आरोप भी लगा रहे हैं.
सच चाहे जो हो, आप शो का टीज़र यहां देखिए:



वीडियो देखें: अब एकता कपूर की 'नागिन' खत्म करेगी महामारी

Advertisement