क्या होता है एक्जिमा जिसमें स्किन पर पपड़ी जमती है और बहुत खुजली होती है?
क्या एक्जिमा छूने से फैलता है?
Advertisement

एक्जिमा में स्किन में काफ़ी खुजली होती है. इसलिए एक अच्छी क्रीम लगाइए. जिससे स्किन को नमी मिलती रहे
शीबा लखनऊ की रहने वाली हैं. उनका एक बेटा है 11 साल का. कुछ हफ़्ते पहले उसके हाथ और पैर पर लाल रंग के धब्बे दिखने लगे. कुछ समय बाद उनपर हल्की पपड़ी जमने लगी. और काफ़ी खुजली शूरू हो गई. शीबा ने पहले तो कई घरेलू नुस्ख़े ट्राई किए. पर कोई फ़ायदा नहीं हुआ. डॉक्टर को दिखाया तो पता चला उनके बेटे को एक्जिमा है. और जो घरेलू नुस्खे उन्होंने दूसरों के कहने पर आजमाए थे, उन्होंने और गुड़ गोबर कर दिया. दरअसल एक्जिमा एक स्किन कंडीशन है. बच्चों में काफ़ी आम है. पर ये किसी भी उम्र में हो सकता है. शीबा ने हमें मेल किया और रिक्वेस्ट की कि हम एक्जिमा पर उन्हें जानकारी दे. इसके इलाज के बारे में बताए. एक्जिमा इंडिया में बहुत ही कॉमन स्किन कंडीशन है. ये क्या होती है और क्यों होती है, पहले ये समझ लेते हैं.
क्या होता है एक्जिमा?
ये हमें बताया डॉक्टर ज़ेबा ने.

डॉक्टर ज़ेबा छपरा, डर्मटॉलजिस्ट, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई
एक्जिमा को डर्माटाईटिस भी कहा जाता है. डर्मा यानी स्किन. आईटिस यानी सूजन. इसमें स्किन पर लाल रंग के धब्बे होते हैं और खुजली होती है. एक्जिमा तब कहा जाता है जब इन लाल धब्बों को हम खुजलाने लगते हैं.
ये चमड़ी मोटी हो जाती है और उसमें से पानी निकलने लगता है. एक्जिमा इन्फेक्शन नहीं है. इसलिए ये एक जगह से दूसरी जगह फैलता नहीं है, ये छूने से नहीं फैलता. एक्जिमा एक कंडीशन है न कि बीमारी, ये पूरी तरह ठीक हो सकता है.

कारण
एक्जिमा का कोई एक कारण बताना मुश्किल है. हर इंसान में ये अलग-अलग वजहों से होता है. आमतौर पर कुछ अंदरूनी कारण और कुछ बाहरी कारणों से एक्जिमा होता है.
- अंदरूनी कारण हैं: जेनेटिक, थायरॉइड, या एलर्जी की हिस्ट्री, हॉर्मोनल बदलाव, लिवर या किडनी की दिक्कत, ड्राई स्किन.

-बाहरी कारण: प्रदूषण, डस्ट, बहुत ठंड, कुछ तरह के खाने. जैसे अंडे, नट्स, डेयरी प्रोडक्ट्स, कुछ लोगों में मेकअप या परफ्यूम से भी एक्जिमा बढ़ता है
एक्जिमा क्या होता है. किन वजहों से होता है आपने ये जान लिया. अब एक्जिमा के शुरुआती लक्षण क्या हैं. आपको कैसे पकड़ में आएगा कि आपकी स्किन पर जो हो रहा है वो एक्जिमा है. साथ ही इसका इलाज क्या है? ये हमें बताया डॉक्टर अप्रितम ने.

लक्षण
-बहुत ज़्यादा खुजली होती है
-लाल-लाल धब्बे आ जाते हैं, ये अलग-अलह शेप के हो सकते हैं
-इस लाली के ऊपर स्किन स्किन की पपड़ी जम जाती है.
-वो ड्राई होती है और झड़ती है
-पस भरे फोड़े हो जाते हैं
-पानी के छाले आ जाते हैं
-जब बहुत ज़्यादा क्रोनिक एक्जिमा हो जाता है तो स्किन लाल और ड्राई होने के साथ मोटी भी हो जाती है
इलाज
-एक्जिमा अलग-अलग कारणों से होता है. इसलिए एक्जिमा का इलाज करने से पहले ज़रूरी है कि उसका कारण पता किया जाए.
-एक्जिमा अगर खाने की किसी चीज़ से हो रहा है तो ब्लड टेस्ट या पैच टेस्ट से पता चल सकता है
-वो चीज़ें अवॉयड करिए जिनसे आपको एलर्जी हो रही है
-कभी-कभी दवाइयों की वजह से एक्जिमा होता है. जैसे आप डाईबीटीज़ या ब्लड प्रेशर की दवा खा रहे हैं. आपको पता नहीं है कि आपको स्किन में जो प्रॉब्लम हो रही है वो उस दवा से है

-ऐसे केस में कारण पता होना और डॉक्टर से पूछकर उस दवा के बदले दूसरी दवा लेना काफ़ी मदद करता है
-एक्जिमा में स्किन में काफ़ी खुजली होती है. इसलिए एक अच्छी क्रीम लगाइए. जिससे स्किन को नमी मिलती रहे
-आप घर पर एलोवेरा, मलाई, नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं
-एक्जिमा में एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड क्रीम भी इस्तेमाल की जाती हैं, इन्हें डॉक्टर से पूछे बिना न लें
देखिए. अगर आपको एक्जिमा या किसी और स्किन कंडीशन के लक्षण दिखें तो बिना जाने समझे घरेलू नुस्ख़े मत ट्राई करिए. वही चीज़ें करिए जो आपको डॉक्टर करने को कहें.
वीडियो