The Lallantop
Advertisement

लापरवाही की हद: नर्स ने कोरोना मरीज़ के साथ अस्पताल में किया सेक्स

सोशल मीडिया पर डींग हांकना भारी पड़ गया.

Advertisement
Img The Lallantop
सांकेतिक तस्वीर : कोरोना से पीड़ित होने के बाद आदमी को अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था, जो नर्स उसकी देखभाल में लगी थी, उसी के साथ संबंध बना लिए.
pic
मुरारी
30 दिसंबर 2020 (Updated: 30 दिसंबर 2020, 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोना महामारी. लाखों लोग मर गए. करोड़ों संक्रमित हुए. जो संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए, उन्हें तमाम तरह की परेशानियां हो गईं. इस महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर की सरकारों ने तमाम कदम उठाए. लॉकडाउन लगाए. अर्थव्यवस्थाएं तबाह हो गईं. करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए. संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन रहना पड़ा. ये सब सिर्फ इसलिए कि वायरस फैले नहीं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे लोग भी सामने आए, जिन्होंने जानबूझकर लापरवाही बरती. कोई संक्रमित होने के बाद भी लंबी-लंबी यात्राएं करता रहा. कुछ ने कोविड-19 पार्टियां कीं. कुछ ने खुद को जबरन संक्रमित किया. एक ऐसी ही लापरवाही अब इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सामने आई है. यहां एक नर्स ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के साथ अस्पताल के टॉयलेट में ही सेक्स किया. इस नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना का खुलासा एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ. यह पोस्ट उस व्यक्ति ने की, जिसके साथ नर्स ने सेक्स किया था. खबरों के मुताबिक, नर्स के साथ टॉयलेट में सेक्स के बाद उस व्यक्ति ने डींगे हांकते हुए इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी. देखते ही देखते वो पोस्ट वायरल हो गई. जकार्ता के प्रशासन की नजर भी इस पोस्ट पर पड़ी. अधिकारियों ने व्यक्ति और नर्स, दोनों से पूछताछ की. दोनों ने टॉयलेट में सेक्स की बात स्वीकार कर ली. नर्स ने बताया कि उसने सेक्स करने के लिए अपनी पीपीई किट भी उतार दी थी. ये नर्स जकार्ता के विस्मा एटलेट क्वारंटीन फैसिलिटी में काम करती थी. वहीं पर उस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन किया गया था. नर्स उसकी देखभाल कर रही थी. इसी दौरान ये घटना हुई. मामले का खुलासा होने के बाद दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया. आदमी को पॉजिटिव और नर्स को नेगेटिव पाया गया. फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर इंडोनेशिया के पॉर्नोग्राफिक कानूनों के तहत कार्रवाई हो सकती है. हालांकि, व्यक्ति की सोशल मीडिया पोस्ट में पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेट नहीं है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement