The Lallantop
Advertisement

पूनम पांडे बोलीं- मैंने अपनी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सीज़ खुद क्रिएट कीं और वो काम कर गया

'अगर मैं कॉन्ट्रोवर्सी नहीं करती तो कोई और करता. कोई और पूनम पांडे होता. इस इंडस्ट्री में मैं अकेले आई हूं. अकेले मैंने सब किया है.'

Advertisement
poonam pandey, camsutra
'नशा' के बाद मैं मूवीज को लेकर चूजी हो गई. इसलिए बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं किया. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
नीरज कुमार
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 12:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“मैं हूं कॉन्फिडेंट, मैं हूं फियरलेस पर डर मुझे भी लगता है. मैंने किसी के घर चोरी नहीं की. न मैंने किसी को मारा है. रोई तो मैं भी बहुत हूं. तकलीफ तो मुझे भी बहुत हुई है. छठवीं कक्षा से मैंने खुद की स्कूल फीस भरी है. दसवीं कक्षा में मैं खुद टीचर रही हूं. दसवीं के बाद मैंने सोचा अब क्या करूं लाइफ में? अभी तो मैं बस सोलह साल की हूं. हाथ टूटा हुआ था मेरा जब मैंने किंगफिशर की ऑडिशन दी. हर मुकाम पर मैंने हार्ड वर्क किया है. मेरी जर्नी मेरे अलावा और कोई नहीं जानता और आप रो दोगे मेरी जर्नी सुनके.”

ये कहना है पूनम पांडे का. पूनम मॉडल हैं, एक्ट्रेस हैं. अक्सर विवादों में रहती हैं. उन्होंने हमारी सीरीज़ कैम सूत्र के लिए हमसे बात की. उन्होंने खुद से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़ पर खुलकर बात की. 

पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने फोटो वीडियो से चर्चा में रहती हैं(फोटो- इंस्टाग्राम)

पूनम ने बताया कि अपने पूरे करियर में उन्होंने कभी किसी सेलिब्रिटी या किसी चीज़ के खिलाफ कोई उल्टी बात नहीं की. लेकिन अपनी तस्वीरों और वीडियोज़ के जरिए उन्होंने अपनी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी ज़रूर क्रिएट की. उन्होंने बताया,  

“मैंने कॉन्ट्रोवर्सीज मेरी लाइफ में क्रिएट की हैं. क्योंकि मुझे कोई और रास्ता नहीं दिखता था. मुझे कुछ और समझ नहीं आता था. शायद ये सबको स्टूपिड लगे लेकिन मेरे लिए ये काम कर गया. ऊपर वाले की दया से, आप लोगों की दया से मैं जहां जाती हूं वहां कैमरा रहते हैं. मैंने कई बार सोचा कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. ”

पूनम कहती हैं कि इंडस्ट्री में उनका कोई दोस्त नहीं है और उनके आसपास के लोग उन्हें वन मैन आर्मी बोलते हैं. खुद को क्या मानती हैं- कॉन्टेंट क्रिएटर, या एक्ट्रेस या इरॉटिक आइकन? इस सवाल पर पूनम ने कहा,

"मैं एक्टर थी, एक्टर हूं और एक्टर ही रहूंगी. और जो कॉन्टेंट क्रिएट करते हैं वो आर्टिस्ट होते है. तो मैं आर्टिस्ट ही हूं.  हमारा एक ही काम है."

पूनम ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2011 में पूनम ने वर्ल्ड कप जीतने पर टॉपलेस होने ही बात कही थी. 2012 में जब कोकाता नाइट राइडर्स ने 2012 में आईपीएल जीता. तब पूनम ने टॉपलेस शूट करवाया था. पूनम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2013 में नशा मूवी से डेब्यू किया था. इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी और लॉकअप में नजर आई थी. लॉकअप में भी उन्होंने टॉपलेस सीन किए थे. सोशल मीडिया पर भी पूनम चर्चा में बनी रहती हैं.

देखें वीडियो : कनाडा आर्मी में हुए सेक्स क्राइम की ये कहानियां आपको हिलाकर रख देंगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement