भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में शामिल एकमात्र महिला मंत्री भानुबेन बाबरिया कौन हैं?
तीसरी बार विधायक चुनी जाने के बाद उन्हें गुजरात कैबिनेट में जगह मिली है.

गुजरात (Gujarat) विधानसभा 2022 के चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतने के बाद राज्य में एक बार फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बनी है. सोमवार, 12 दिसंबर को गुजरात की नई कैबिनेट ने शपथ ली. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. भूपेंद्र पटेल की इस टीम में 8 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री और 2 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री हैं. गुजरात की इस नई कैबिनेट में भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया (Bhanuben Manoharbhai Babariya) जगह पाने वालीं एकमात्र महिला हैं.
तीसरी बार विधायक बनी हैं भानुबेन बाबरियाभानुबेन बाबरिया राजकोट ग्रामीण (Rajkot Rural) की सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. भानुबेन बाबरिया तीसरी बार विधायक बनी हैं. वो इसी सीट से 2007 और 2012 में चुनाव जीत चुकी हैं. भानुबेन बाबरिया दलित समाज से आती हैं और पहली बार मंत्री बनी हैं.
भानुबेन ग्रेजुएट हैं. इन पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भानुबेन के ससुर मधुभाई बाबरिया भी 1998 में इसी सीट से BJP की टिकट पर विधायक चुने गए थे.
इस चुनाव में कैसा रहा भानुबेन का प्रदर्शनइस बार के चुनाव में भानुबेन को कुल 1,19,695 वोट हासिल हुए. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से चुनाव लड़ने वाले बड़े नेता वशराम सगठिया (Vashrambhai Sagathiya) को 48,494 वोटों से हराया. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी बथवार सुरेशकुमार करशनभाई को सिर्फ 29,175 वोट मिले थे.
इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 15 महिलाएं विधानसभा पहुंची हैं. इनमें से 14 महिलाएं BJP की टिकट पर विधायक बनी हैं, जबकि एक कांग्रेस से. 2017 के चुनाव में 13 महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.
गुजरात सरकार की नई कैबिनेटकैबिनेट मंत्री
1. कनुभाई देसाई
2. ऋषिकेश पटेल
3. राघवजी पटेल
4. बलवंत सिंह राजपूत
5. कुंवरजी बावलिया
6. मुलुभाई बेरा
7. भानुबेन बाबरिया
8. कुबेर डिंडोर
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
9. हर्ष सांघवी
10. जगदीश विश्वकर्मा
राज्यमंत्री
11. मुकेश पटेल
12. पुरुषोत्तम सोलंकी
13. बच्चू भाई खाबड़
14. प्रफुल्ल पानसेरिया
15. भीखू सिंह परमार
16. कुंवरजी हलपति
गुजरात चुनाव 2022: पुल टूटने वाले मोरबी में ये नतीजा देख पूरा गुजरात दंग रह गया!