बिना ब्रा पहने वीडियो बनाया था, ट्रोल हुईं तो एक और वीडियो बनाकर कसर पूरी कर दी
एक्ट्रेस पद्मलक्ष्मी- 1, ट्रोल्स- 0
Advertisement

पद्मालक्ष्मी अपने घर के किचन से नई नाई डिशेज बनाना सिखाती हैं लोगों को. लेकिन इस बार लोगों का ध्यान उनकी कुकिंग पर नहीं था. एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को सीधा करने के लिए जो लिखा, वो सबको पढ़ना चाहिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
क्या कोई इस बात पर कमेंट नहीं करेगा कि कि सोशल मीडिया पर जाने वाले हर वीडियो में इनको अपने निप्पल दिखाने की क्या ज़रूरत पड़ जाती है?
पद्मा अमेरिका के कुकिंग शो 'टॉप शेफ' की होस्ट रह चुकी हैं. खाना बनाना उन्हें बेहद पसंद है. तो अपने घर के किचन में वीडियो शूट करती हैं खाना बनाते हुए. अलग अलग तरह की डिशेज़ बनाती हैं. साथ ही साथ उनकी रेसिपी भी नोट कराती चलती हैं. लेकिन इन सब चीज़ों को नज़रंदाज़ करके कुछ लोगों ने सिर्फ उनके ब्रेस्ट्स पर फोकस करना चुना. ऐसे लोगों की ऐसी-तैसी करने में पद्मा ने भी देर नहीं लगाई. उन्होंने एक और वीडियो डाला, खाना बनाते हुए. उसके कैप्शन में लिखा
मुझे कुछ कमेंट्स मिले कि मेरे अपने किचन में मैंने ब्रा नहीं पहनी तो ये बहुत अनैतिक काम हो गया. तो ऐसे लोग ये नोट करके खुश हो लें कि मैंने दो ब्रा पहनी है आज. लेकिन सही में, महिलाओं के शरीर को कंट्रोल करना छोड़ दीजिए. साल 2020 है ये, ठीक है?
क्या ब्रा इतनी जरूरी है? अपने घर को व्यक्ति एक आरामदेह जगह समझता है. अपने मन लायक कपड़े पहनने की वो जगह, जहां आपको जज नहीं किया जाता. लेकिन महिलाओं के लिए ब्रा पहनना हर जगह एक नियम की तरह मान लिया गया है. इसके पीछे लोग कई तरह के तर्क देते हैं. कुछ लोग स्वास्थ्य की आड़ लेकर कहते हैं कि ब्रा नहीं पहनने पर ब्रेस्ट्स लटक जाते हैं. या फिर कुछ लोग सीधे-सीधे ये कहते हैं कि बिना ब्रा के ब्रेस्ट्स अश्लील लगते हैं. ज्यां डेनिस रूइलॉन ने 15 साल तक एक स्टडी की. उसमें ये निकल कर सामने आया कि ब्रा पहनने से शरीर को कोई फायदा नहीं पहुंचता. बल्कि उल्टे नुक्सान ज्यादा होता है. जो महिलाएं ब्रा नहीं पहनतीं, उनके ब्रेस्ट्स अपने-आप वो मांसपेशियां विकसित कर लेते हैं, जो सपोर्ट के लिए ज़रूरी होती हैं. जो महिलाएं ब्रा पहनती हैं, उनके ब्रेस्ट्स में ये मांसपेशियां विकसित नहीं हो पातीं. जहां तक अश्लीलता या अनैतिकता की बात है, एक महिला का अपनी मर्ज़ी से ब्रा न पहनना लोगों को अश्लील लगता है. क्योंकि उनके लिए ब्रेस्ट एक सेक्शुअल अंग हैं. एक महिला के लिए वो बस उसके शरीर का एक हिस्सा हैं. जैसे आपके लिए आपके हाथ, या आपका पेट. बाकी किसी गर्म दिन में ब्रा में जकड़े हुए एक बार सभी ट्रोल्स किचन में खाना बनाकर देखें. जवाब खुद ही मिल जाएगा.A post shared by Padma Lakshmi (@padmalakshmi) onView this post on Instagram
वीडियो:कौन है ये महिला जिसने अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है?