The Lallantop
Advertisement

नाबालिग लड़की ने मर्जी से युवक से शादी की थी, कोर्ट ने 10 साल की सजा सुना दी

ये केस पॉक्सो एक्ट को समझने का उदाहरण है.

Advertisement
Img The Lallantop
कोर्ट ने बताया कि आरोपी ने लड़की की उम्र की पड़ताल नहीं की. उसने जल्दबाज़ी में उससे शादी की और एक नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. (सांकेतिक फोटो)
pic
संध्या चौरसिया
17 मार्च 2022 (Updated: 17 मार्च 2022, 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई के एक स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने एक आदमी को नाबालिग लड़की से शादी करने और शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में दस साल की सज़ा सुनाई है. हालांकि दोषी व्यक्ति का दावा था कि लड़की और उसके बीच पहले से प्रेम संबंध था. उसका ये भी कहना था कि उसे इस बात का पता नहीं था कि लड़की नाबालिग है. इसके बाद भी कोर्ट ने उसे पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाई. इसकी वजह आगे बताएंगे, पहले मामला जान लीजिए. 8 साल पहले हुई थी शादी मामला मुंबई के कुरार इलाके का है. पीड़िता के पिता ने 19 अप्रैल 2014 को स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. बताया कि 14 अप्रैल 2014 को बेटी जल्द लौटने का वादा करके बाहर गई थी, लेकिन नहीं लौटी. शिकायत के बाद कुरार थाने के सब-इन्स्पेक्टर जगदीश गवीत ने मामले की छानबीन शुरू की. उन्होंने पुणे में आरोपी को ट्रैक किया और निगड़ी पुलिस स्टेशन की मदद से उसे पकड़ा. उस वक़्त लड़की उसके साथ थी. पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई. पता चला आरोपी ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.
Kurar
कुरार पुलिस स्टेशन जहां मामले की शिकायत दर्ज हुई.

जांच के बाद कोर्ट में सबमिट की गई चार्जशीट में आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार) के अलावा POCSO अधिनियम की धारा 4 (नाबालिग के साथ यौन शोषण) लगाई गई थी. आरोपी ने प्रेम संबंध का दावा किया  इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या की रिपोर्ट के मुताबिक केस की सुनवाई के दौरान आरोपी ने दावा किया था कि लड़की खुद उसके पास आई थी. उसके मुताबिक लड़की ने उससे कहा था कि उसके घरवाले उसे प्रताड़ित करते हैं. आरोप ने ये भी कहा कि लड़की ने ही उससे कहा था कि उसने (आरोपी) उससे शादी नहीं की तो वो आत्महत्या कर लेगी. आरोपी के मुताबिक इस पर उसने लड़की से पूछा था कि क्या वो बालिग है, तो लड़की ने अपनी उम्र 18 साल से अधिक बताई थी.
इसके बाद आरोपी उसे आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) स्थित अपने घर ले गया. वहां उन्होंने पहले 1 जुलाई 2014 को कोर्ट मैरिज की. इसके बाद उन्होंने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की. आरोपी ने शादी के दस्तावेज़ सहित उसकी रिकॉर्डिंग भी कोर्ट में पेश की थी. उसने कहा कि न तो लड़की का अपहरण किया गया न ही उसके साथ रेप हुआ. आरोपी के मुताबिक ये सब उसने लड़की की जान बचाने के लिए किया.
यही नहीं, लड़की ने भी कोर्ट की सुनवाई के दौरान बताया कि उसने आरोपी के साथ शादी की थी. उसने माना कि वो आरोपी को पहले से जानती थी और उससे स्कूल के एक ट्रिप पर मिली थी. इसके बाद आरोपी कई बार उसके इलाके में आया था. इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गया. हालांकि लड़की और उसके पिता दोनों ने कोर्ट को ये भी बताया कि 2014 में लड़की की उम्र 13 वर्ष थी. तब वो स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ती थी. 
ज
(सांकेतिक फोटो)
कोर्ट ने क्या कहा? सुनवाई के बाद पॉक्सो कोर्ट जज डीडी कोचे ने भी कहा कि कोई भी सबूत ये साबित नहीं करता कि लड़की को कोई जबरन उसके घर से उठा ले गया था. लड़की ने खुद बताया कि उसने अपनी मर्ज़ी से घर छोड़ा था. वो जानती थी कि वो कहां और किसके साथ जा रही है. इसलिए आरोपी पर किडनैपिंग के चार्ज नहीं लग सकते.
लेकिन कोर्ट ने ये भी कहा कि आरोपी ने लड़की की उम्र की पड़ताल नहीं की. उसने जल्दबाज़ी में उससे शादी की और एक नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. साल 2014 में हुई गिरफ़्तारी के बाद आरोपी लगातार जेल में रहा. कोर्ट की सुनवाई पूरी ना होने के कारण उसे बेल नहीं मिली. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जज डीडी कोचे ने कहा,
"आरोपी की उम्र 30-32 साल से अधिक नहीं है. उसने अपनी युवा आयु जेल में बिता दी. उसे पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 6 के तहत सज़ा सुनाई जा सकती है जो कि न्यूनतम 10 साल की कैद है."
भारतीय दंड संहिता में रेप के लिए धारा 376 है. बलात्कार के अपराधी को इसी धारा के तहत सजा दी जाती है. लेकिन अगर रेप पीड़िता कोई नाबालिग हो, तो उसके साथ एक और धारा बढ़ जाती है. उसे रेप के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत भी सजा दी जाती है. अगर कोई नाबालिग लड़की अपनी इच्छा से भी शारीरिक संबंध बनाती है तो भी संबंध बनाने वाले पर रेप के आरोप ही लागू होंगे. और वो पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 6 के तहत आरोपी होगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement