महज 22 साल के प्रवीण कुमार ने कमाल कर दिया है. प्रवीण ने 23 अक्टूबर को चाइना में चल रही वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. प्रवीण ने यह गोल्ड मेंस सांडा की 48Kg कैटेगरी में जीता. फाइनल में फिलीपींस के रसल डियाज़ को हराने वाले प्रवीण वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए.