1990 के दशक के दौरान, रामानंद सागर की 'रामायण' को जबरदस्त सफलता मिली. भगवान राम,लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले एक्टरों भारत और विदेशों दोनों में प्रसिद्धथे. लोग इन एक्टरों को भगवान की तरह ही पूजाते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एकवीडियो से एक बार फिर यह साबित हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि टीवी सीरीज मेंभगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को हाल ही में एयरपोर्ट पर एक महिला केपैर पकड़कर श्रद्धा दिखाते हुए देखा गया.