आप बहुत स्मार्ट हैं. हम भी थोड़े-थोड़े हैं. लेकिन क्या आपका घर भी आपके जितनास्मार्ट है? कभी आपने सोचा है कि आपके आस-पास सब कुछ स्मार्ट होते जा रहे हैं, जैसेकि फोन, वॉच, स्पीकर्स लेकिन होम अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं. नहाने के बादगीजर का बटन बंद करना हो या फिर पंखे की हवा कम या ज्यादा करनी हो, सब काम हम खुदसे ही करते हैं. देखिए वीडियो.