दी लल्लनटॉप के ग्लोबल न्यूज बुलेटिन 'दुनियादारी' में आज बात एंटीट्रस्ट लॉ की. इसलॉ के लपेटे में हैं दुनिया की चार बड़ी कंपनियां- गूगल, फेसबुक, ऐमेज़ॉन, और ऐपल.29 जुलाई को इन चारों कंपनियों के CEO की अमेरिकी कांग्रेस के कमेटी के सामने पेशीहुई. छह घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के ज़रिये चली इस पूछताछ में क्या हुआ? इनकंपनियों पर क्या इल्ज़ाम हैं? क्या होता है एंटीट्रस्ट लॉ? ये सब बताएंगे आपको.