रजत पिछले दो साल से SSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. 2018 में उन्होंने CGL केलिए अप्लाई किया था. टियर-1, टियर-2 अच्छे-खासे नंबरों से निकल गया. लेकिन टियर-3फंस गया है. एग्जाम ये भी अच्छा गया है, लेकिन रिजल्ट नहीं आया अब तक. रजत का कहनाहै कि वे फंसकर रह गए हैं. ये उनकी अकेले की कहानी नहीं है, उन्हीं की तरह लगभग एकलाख 40 हजार कैंडिडेट SSC द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिनये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पूरी खबर देखें वीडियो में.