सैकड़ों कश्मीरी प्रवासी पीएम पैकेज कर्मचारियों और आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियोंने कश्मीर से जम्मू के सुरक्षित वातावरण में स्थानांतरित करने की अपनी मांग कोदोहराते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने 18 फरवरी को 'महा शिवरात्रि' उत्सव केमद्देनजर अपने लंबित वेतन को तत्काल जारी करने की भी मांग की. घाटी में आतंकवादियोंद्वारा अपने सहयोगियों राहुल भट और रजनी बाला की लक्षित हत्याओं के बादप्रधानमंत्री पैकेज के करोड़ों कश्मीरी प्रवासी पंडित कर्मचारी और जम्मू-आधारितआरक्षित श्रेणी के कर्मचारी पिछले साल मई में जम्मू भाग गए थे. भट की 12 मई को मध्यकश्मीर के बडगाम जिले में उनके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जबकि स्कूल शिक्षक बाला की पिछले साल 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले मेंगोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देखिए वीडियो.