केंद्र सरकार का एक प्रोजेक्ट है- चार धाम प्रोजेक्ट या ऑल वेदर रोड. इसके तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे उत्तराखंड के चार धाम को आपस में हाइवे के जरिए जोड़ने की योजना है. प्रोजेक्ट का काम तेजी से पूरा करने की कोशिश चल रही है. इसी बीच 24 अगस्त को ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड हो गया. प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे तीन मज़दूरों की इस हादसे में मौत हो गई. स्टेट डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) ने करीब पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, तब जाकर शवों को ढूंढा जा सका. पूरी खबर देखें वीडियो में.