हिमाचल प्रदेश की शिमला ग्रामीण सीट कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह नेअपने नाम कर ली है. वो हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.उन्होंने बीजेपी कैंडीडेट रवि कुमार मेहता को 13 हजार 860 वोटों के अंतर से हराया.विक्रमादित्य सिंह को 35 हजार 269 वोट मिले. रवि कुमार मेहता को 21 हजार 409 वोटहासिल हुए. देखिए वीडियो.