G20 समिट के इन्विटेशन कार्ड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसिडेंट ऑफइंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ बताया गया. इसको लेकर विवाद जारी है. इस विवादमें अब विदेश मंत्री जयशंकर ने बयान दिया है. उन्होंने ने कहा सभी को भारत कासंविधान पढ़ना चाहिए. भारत के संविधान में लिखा ‘इंडिया दैट इज भारत’. क्या हैमामला जानने के लिए देखें वीडियो.