लोकसभा में प्रधानमंत्री ने उमंग और उत्साह के पल के बीच सदन के आंख से आंसू भी बहेहैं. प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद करते हुए"ये सदन दर्द से भर गया जब देश को तीन अपने प्रधानमंत्री को उनके कार्यकाल में खोनेकी नौबत आई. नेहरू जी, इंदिरा जी, शास्त्री जी, तब ये सदन आंसू से भरे आंखों सेउन्हें विदाई दे रहा था." पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.