नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार को कश्मीरीपीड़ितों के पलायन को रोकने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है, पीएम मोदी और गृहमंत्री इस पर ध्यान दें. इंडिया टुडे ग्रुप के सुनील भट्ट के साथ बातचीत में फारूकने ये बातें अब्दुल्ला ने कही हैं. हाल ही में आतंकवादियों द्वारा कई लक्षित पंडितोको मारने के बाद, 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले सेअपना गांव छोड़ दिया है. वे जम्मू पहुंच चुके हैं. चौधरीगुंड के निवासियों ने कहाकि हाल के आतंकवादी हमलों ने पंडितों के बीच एक भय का माहौल पैदा कर दिया था, जो1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में कश्मीर में रहते थे और अपना घर नहींछोड़ते थे. पूरन कृष्ण भट्ट की 15 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देखियेवीडियो.