केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को 'बजट आजतक' में शिरकत की और'बुलेट ट्रेन वाला बजट' पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में हुए पेपरलीक के बारे में भी बात की. रेल मंत्री ने वंदे मेट्रो के प्लान के बारे में बतायाऔर बताया कि बजट से रेलवे की स्पीड कैसे बढ़ेगी. वहीं, कई सवालों के जवाब भी दिए.रेल मंत्री ने बताया कि भारत के लोगों को बुलेट ट्रेन की सवारी करने का मौका कबमिलेगा.