पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष दिलीप घोष. इनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होरहा है. इसमें ये देवी दुर्गा पर कुछ कमेंट करते दिखाई देते हैं. लोग हैशटैग#bjpinsultsmaadurga का इस्तेमाल करके इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और BJP परनिशाना साध रहे हैं. पर अब सवाल ये है कि क्या वाकई दिलीप घोष ने दुर्गा का अपमानकिया है या नहीं? इस सवाल के जवाब को जानने के लिए आप हमारा ये वीडियो देखिए.