विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने 10 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में जाकर माफी मांगी. कोर्ट ने उन्हें जस्टिस एस मुरलीधर (Justice S Muralidhar) के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में माफी मांगने का आदेश दिया था. विवेक ने एफिडेविट के माध्यम से माफी मांग ली थी. मगर कोर्ट का कहना था कि विवेक कोर्ट में ही आकर माफी मांगे. देखिए वीडियो.