28 सितम्बर को दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई. पहली 'फुकरे 3' और दूसरी 'द वैक्सीन वॉर'. 'फुकरे 3' इसलिए बड़ी है क्योंकि इसके पास पिछली दो फिल्मों की लेगेसी है. 'वैक्सीन वॉर' इसलिए बड़ी है क्योंकि विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ने बढ़िया पैसा छापा था. देखते हैं, दोनों में से कौन-सी फिल्म आगे निकली? देखें वीडियो.