इंडिया बनाम भारत (India vs Bharat) की बहस ताज़ा-तरीन है. राष्ट्रपति के न्योते(गज़ेट) से शुरू हुई ये बहस, अब पब्लिक डोमेन का हिस्सा बन चुकी है. वैसे तो सरकारने अपनी तरफ़ से साफ़ किया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है और नामकरण की ये बहसफ़ज़ूल है. लेकिन आज G20 Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की एक तस्वीर के साथ फिर इसकी चर्चा हरी हो गई है. तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदीअपनी मुक़र्रर जगह पर बैठे हुए हैं. सामने एक प्लेट है, जिसपर लिखा है - BHARAT.देखें वीडियो.