कोरोना लॉकडाउन के बीच कुछ अच्छी खबर आई है. एक इंडियन फिल्म ने एक इंटरनेशनलअवॉर्ड जीता है. फिल्म का नाम है ‘ट्रिस्ट विद डैस्टिनी’. अवॉर्ड जीता हैट्राइबेका फिल्म फेस्टिवल में. ज्यूरी मेंबर्स ने घर बैठे हुए फिल्मों को ऑनलाइनदेखा, और वोट किया. 29 अप्रैल को सभी अवॉर्ड विजेता अनाउंस किए गए. अंतरराष्ट्रीयफीचर फिल्म श्रेणी में ‘ट्रिस्ट विद डैस्टिनी’ की पटकथा को सर्वश्रेष्ठ घोषित कियागया. फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी ने ट्वीट करते हुए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.पूरी खबर देखें वीडियो में.