दिल्ली के Rau's IAS Study Circle में हुए हालिया मौतों के बाद अब और कोचिंगसेंटर्स की भी जांच की जा रही है. इसी कड़ी में मशहूर कोचिंग चेन ‘दृष्टि IAS’ परभी कार्रवाई की गई है. मुखर्जी नगर के नेहरू विहार में स्थित दृष्टि IAS की ब्रांचको सील कर दिया गया है. क्यों की गई ये कार्रवाई? इसके लिए देखिए वीडियो.