करीब 9 साल की चुप्पी के बाद, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने आखिरकार एक पॉडकास्टइंटरव्यू में अपनी बात रखी है. इस इंटरव्यू में उन्होंने भारत से अपने विवादास्पदपलायन, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपनी मुलाकात और उन आरोपों के बारे मेंजानकारी दी है जो सालों से उन पर लगे हुए हैं. उनका दावा है कि उन्होंने अपनीयात्रा के बारे में भारतीय अधिकारियों को क्या बताया था. 9,000 करोड़ के लोनडिफॉल्ट और धोखाधड़ी के आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया और भारत लौटने पर उनकी क्याप्रतिक्रिया है, पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.