15 मई, 2020 को रिलीज़ हुई नौ एपिसोड की वेब सीरीज़ ‘पाताल-लोक’. इसे अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. कहानी लिखी है सुदीप शर्मा ने.वैसे तो सीरीज़ की चहुंओर तारीफ हो रही है. लेकिन इसके एक डायलॉग को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. वीरेन श्री गुरुंग, वकील हैं, गिल्ड के सदस्य हैं. मुफ्त कानूनी सलाह देते हैं. उन्होंने अनुष्का शर्मा को एक कानूनी नोटिस भेजा है. शो में इस्तेमाल हुए एक डायलॉग को लेकर. ये डायलॉग फिल्म के किरदार मैरी लिंगदोह के बारे में था.