यूपी के सहारनपुर जिले की एसडीएम संगीता राघव (Sangeeta Raghav) को फोन पर धमकीदेने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. धमकी देने वाले की पहचान देवरियाके संजय सिंह के रूप में हुई है. उसने किसी मामले की सिफारिश के लिए संगीता राघव कोफोन किया था. लेकिन बाद में अभद्र भाषा में बात करने लगा. इसके बाद संजय ने अपनाफोन स्विच ऑफ कर लिया है. इस बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल है.पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कई धाराओं में मामलादर्ज किया है. कॉलर ने खुद को देवरिया के एक मंत्री का करीबी बताया था.