केंद्र सरकार ने 30 मई को कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा कीथी. कंटेनमेंट ज़ोन माने जहां संक्रमित ज़्यादा हैं. इसके बाहर तीन फेज में लॉकडाउनमें छूट को लेकर गाइडलाइंस जारी की गईं. इसे अनलॉक 1 कहा गया. पहले फेज में 8 जूनसे सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टॉरेंट और हॉस्पिटेलिटी सर्विस से जुड़ीजगहों, शॉपिंग मॉल को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के हिसाब से खोलने की बातकही. लेकिन सरकार ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि ज़रूरत के हिसाब से आपकंटेनमेंट ज़ोन के बाहर भी पाबंदियां लगा सकते हैं.