मिजोरम और असम के बीच सीमा पर भारी तनाव बना हुआ है. मामला सुलझाने को कोशिशें होरही हैं. लेकिन जमीन पर तनाव के साथ ही ऑनलाइन टेंशन भी बढ़ी हुई है. इस मामले परट्विटर पर छिड़ी बहस इतनी बढ़ी कि मामला एफआईआर लिखवाने तक पहुंच गया. 2 लाख सेज्यादा फॉलोअर वाले एक ट्विटर यूजर ने अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया. ये मामलाइसलिए खास बन गया क्योंकि इसमें एक छोर पर हैं बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराजके पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला औरगर्मा-गरमी इतनी ज्यादा कैसे बढ़ गई. देखिए वीडियो.